हेड कोच को उनके पद से किया गया बर्खास्त, टीम की शर्मनाक हार के बाद बोर्ड ने लिया फैसला
अमेरिका की टीम के लिए साल 2024 उस समय काफी यादगार हो गया था जब उन्होंने जून महीने में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को मात देने के अलावा सुपर-8 में भी अपनी जगह को पक्का किया था। वहीं अब उनके क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और मौजूदा समय में यूएसए टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ को उनके पद से बर्खास्त करने का फैसला लिया है। दरअसल यूएसए क्रिकेट की तरफ से ये फैसला साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए खेले जा रहे क्वालीफाइंग मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद लिया गया।
इसे भी पढ़ें-हमलावरों ने ईंट-पत्थर भी मारे, 30-35 बच्चे थे सवार, अमरोहा में चलती स्कूल बस पर फायरिंग
इसी साल अप्रैल महीने में स्टुअर्ट लॉ को बनाया गया था टीम का हेड कोच
स्टुअर्ट लॉ को यूएसए टीम का हेड कोच इसी साल अप्रैल महीने में बनाया गया था, जिसके बाद टीम ने अपना पहला आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भी खेला। यूएसए क्रिकेट की तरफ से लॉ को उनके पद से हटाए जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि उन्हें तत्काल प्रभाव से हेड कोच की जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है। यूएसए क्रिकेट के सीईओ जोनाथन एटिंकसन ने कहा कि हमारे लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था लेकिन टीम के प्रदर्शन देखते हुए हम अब कुछ बदलाव चाहते हैं। स्टुअर्ट के योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते हैं। बता दें कि जब लॉ को हेड कोच बनाया गया था तो उन्हें तीन साल का कार्यकाल मिला था, लेकिन सिर्फ 8 महीनों में ही उन्हें हटा दिया गया।
इसे भी पढ़ें-जानिए किस रूट पर पड़ा है असर, तूफान ने रोकी उड़ान, दाना की दस्तक से फ्लाइटें कैंसिल
सीनियर प्लेयर्स ने लगाए थे पक्षपात के आरोप
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आईं थी कि अमेरिकी टीम के कप्तान सहित कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी हेड कोच स्टुअर्ट लॉ के व्यवहार से खुश नहीं हैं। इसको लेकर कुछ प्लेयर्स ने यूएसए क्रिकेट को एक लेटर भी लिखा था जिसमें उन्होंने लॉ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया था। इससे प्लेयर्स का आत्मविश्वास कम होने के साथ टीम के प्रदर्शन पर भी इसका असर देखने को मिला था।
NEWS SOURCE Credit : indiatv