उत्तर प्रदेश

Prayagraj News: पूछा- ‘अगर मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली कैसे आएगी?’, भाकियू नेता राकेश टिकैत का CM योगी पर तंज

Prayagraj News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक महापंचायत में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वर्ष तक किसानों को फ्री बिजली देने की बात कही थी लेकिन, अधिकारियों ने किसानों के खेतों पर मीटर लगाना शुरू कर दिया है। उन्होंने पूछा कि अगर मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली कैसे आएगी?

इसे भी पढ़ें-Deepotsav 2024: 80 हजार दीपों से बना स्वास्तिक पूरे विश्व को देगा शुभता का संदेश

अगर मीटर लग जाएंगे तो फ्री बिजली कैसे आएगी?: राकेश टिकैत
मिली जानकारी के मुताबिक, टिकैत ने यहां मुंडेरा में आयोजित किसान महापंचायत के बाद संवाददाताओं से कहा कि अगर मीटर लगाना है तो 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले इस मुद्दे को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना होगा नहीं तो किसान के खेत में मीटर नहीं लगेगा। उन्होंने धान की कीमतों को लेकर आरोप लगाया कि पूर्वांचल में जौनपुर, मिर्जापुर और बलिया में 1200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव में धान किसानों से लिया जा रहा है। टिकैत ने कहा कि यही हाल मक्का का है। भाकियू नेता ने कहा कि अकेले बिहार में 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान फसलों को कम कीमत पर बेचने से किसानों को होता है और यह हाल सभी राज्यों का है। टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार चाहती है कि लोग बंधुआ मजदूर बनकर रहें। यह एक बड़ी साजिश रची जा रही है। यह सरकार देश को श्रमिकों का देश बनाना चाहती है क्योंकि उद्योगों में श्रमिकों की भारी कमी है।

इसे भी पढ़ें-3 लोगों की मौत, ऑस्ट्रेलिया में हवा में आमने-सामने से आपस में टकराये दो विमान

अडानी समूह को 25,000 गार्डों की जरूरत, अग्निवीर भर्ती उनके लिए हो रही: राकेश टिकैत
उन्होंने कहा कि अग्निवीर आने वाले दिनों में गार्ड का काम करेंगे क्योंकि अकेले अडानी समूह को 25,000 गार्डों की जरूरत है। यह भर्ती (अग्निवीरों की) अडानी के लिए हो रही है। यह देश कृषि प्रधान देश से श्रमिक प्रधान देश बनेगा। वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मामले में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर बिश्नोई समाज से माफी मांगने पर कोई रार खत्म हो जाती है, तो इसमें बुराई क्या है। अगर जाने-अनजाने में कोई गलती हो गई है, तो सलमान खान को माफी मांगने में क्या जाता है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button