‘लड़ाई से पहले ही लड़ाके ढेर’: जानिए आखिर क्या है इसकी वजह ?, UP में 54 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज
लखनऊ: यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव होना है. जिसके लिए 149 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें से 54 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया गया है. वहीं 95 उम्मीदवारों का ही नामांकन वैध मिला है. जिसकी जानकारी चुनाव आयोग ने दी है.बता दें कि चुनाव आयोग ने 18 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनावों के लिए अधिसूचना जारी की थी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. राज्य की नौ सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
इसे भी पढ़ें-Deepotsav 2024: 80 हजार दीपों से बना स्वास्तिक पूरे विश्व को देगा शुभता का संदेश
किस सीट पर कितने नामांकन खारिज
मीरापुर निर्वाचन क्षेत्र (मुजफ्फरनगर जिले में) में 22, फूलपुर (प्रयागराज) में 7, सीसामऊ (कानपुर), कुंदरकी (मुरादाबाद) और गाजियाबाद में 5-5, मझवां (मिर्जापुर) में 4, करहल (मैनपुरी) में 3 , कटेहरी (अंबेडकरनगर) में 2 और खैर (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र में 1 उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया.
जानिए किन-किन सीटों पर उपचुनाव?
कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) सीट पर उपचुनाव होना है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram