बिजनेस
रख दी यें शर्तें, OLA में काम करने के लिए तैयार हैं कुणाल कामरा
OLA फाउंडर भाविश अग्रवाल के नौकरी के ऑफर को कॉमेडियन कुणाल कामरा ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखीं हैं। दरअसल, इस सोशल मीडिया वॉर की शुरुआत कामरा के पोस्ट से हुई थी, जहां उन्होंने ओला सर्विस सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके बाद अग्रवाल ने उन्हें मदद करने के लिए कहा था। कामरा ने सोमवार को लिखा, ‘मेरे पास भाविश अग्रवाल के OLA में काम करने के ऑफर को स्वीकार करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है…। हजारों बार टैग होने के बाद वैसे भी मुझे लगने लगा है कि मैं OLA का कर्मचारी हूं।’ पोस्ट में उन्होंने कुछ शर्तें भी रखी हैं। कॉमेडियन का कहना है कि इन एक्शन पॉइंट्स पर काम करने का वादा कर OLA इस सहयोग की डील को पूरा कर सकती है।
क्या शर्तें रखीं