Bareilly News: विदेशी दौरे से लौटकर बरेली पहुंचे पशुपालन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह

Bareilly News: विदेश दौरे से वापस बरेली पहुँचे पशुधन एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि बरेली में होटल और फर्नीचर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए उद्यमियों ने अपने प्रस्ताव उनके दौरे के दौरान दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत सुधार आया है।
उद्यमियों में उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर काफ़ी उत्साह है। इसका प्रमाण यह है कि विदेश दौरे पर गयी प्रदेश की आठ टीमों को 7 लाख 12 हज़ार करोड़ के एम ओ यू साइन हुए है। फ़रवरी में प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर समिट में सभी निवेशक हिस्सा लेंगे। ……उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल में आवागमन, बिजली और हवाई सुविधाओं में सुधार आया। इस कारण से दूसरे देशों का रुख प्रदेश की तरफ बदला है। उन्होंने कहा कि कोराना की लहर से घबराने की जरूरत नही है। सरकार ने अपनी पूरी रणनीति तय कर ली है। प्रत्येक विभाग को उसकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। हालांकि उन्होंने आम जनता से सोशल डिस्टसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की।
इसे भी पढ़े: क्रिसमस एवं नववर्ष के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने चलाया अभियान लिये आठ नमूने