IND vs NZ: रोहित की कप्तानी में देखना पड़ा ये दिन, 24 सालों के बाद टीम इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई और उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर नहीं बल्कि विदेश में खेल रही हो। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी बार भारतीय टीम साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी।
इसे भी पढ़ें-Diwali Recipe: बहुत कम समय में ढेर सारे लड्डू हो जाएंगे तैयार, इस दिवाली बनाएं सबके फेवरेट बूंदी के लड्डू
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबल के बारे में बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जहां उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। उन्होंने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए और 28 रनों ती लीड हासिल कर ली। हालांकि वे 263 रन पर ऑलआउट हो गए।
अब जिम्मेदारी भारतीय गेंदबाजों पर थी, उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया और न्यूजीलैंड को सिर्फ 174 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। टीम इंडिया को इसी के साथ कीवी टीम ने जीत के लिए सिर्फ 147 रनों का टारगेट दिया। यब लक्ष्य काफी छोटा लग रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इसे काफी बड़ा बना दिया और टीम इंडिया को सिर्फ 121 रन पर ऑलआउट कर इस मुकाबले को 25 रन से जीत लिया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचा है।
इसे भी पढ़ें-Ayodhya Deepotsav 2024: विशेष दीपकों से जगमगाएगा श्रीराम लला मन्दिर
सवालों के घेरे में रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज के साथ ही सवालों के घेरे में आ गए हैं। उनकी कप्तानी में एक ही सीरीज में भारतीय टीम का पूरा दबदबा खत्म हो गया। टीम इंडिया को 12 सालों के बाद किसी टीम ने भारत में सीरीज हराई, वहीं 24 साल के बाद टीम इंडिया क्लीन स्वीप हुई है। टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को इस सीरीज में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे। जोकि काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
NEWS SOURCE Credit : indiatv