गोंडा

SP ने चलाई बाइक, रैली निकालकर दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, गोंडा में शुरू हुआ यातायात‌ माह

गोंडा: सड़क सुरक्षा को लेकर शनिवार को जिले में बाइक रैली निकाली गयी और लोगों को यातायात‌ नियमों के पालन के लिए जागरुक किया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने खुद बाइक चलाकर इस रैली का नेतृत्व किया और वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। शहर के एकता चौराहे से यातायात माह का शुभारंभ करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। एकता चौराहे से निकाली गयी इस बाइक रैली में यातायात कर्मी, होमगार्ड व पीआरडी के जवान शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें-‘लड़ाई से पहले ही लड़ाके ढेर’: जानिए आखिर क्या है इसकी वजह ?, UP में 54 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज

बाइक रैली एकता चौक से शुरू होकर पाण्डेय बाजार, सद्भावना चौकी, मनकापुर तिराहा, महराजगंज चौकी व गुड्डूमल चौराहे से होते हुए थाना कोतवाली नगर में समाप्त हुई। बाइक रैली का नेतृत्व खुद एसपी विनीत जायसवाल ने किया। एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व सीओ सिटी सौरभ वर्मा भी साथ रहे। एसपी ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। एसपी ने कहा कि नियमों का पालन करने से ही सड़क हादसों पर लगाम लगायी जा सकती है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने और वाहन निर्धारित गति से चलाने के लिए कहा। एसपी ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक ट्रिपलिंग न करें। नाबालिग बच्चों को वाहन कदापि न दें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मनोज कुमार पाठक, यातायात प्रभारी जगदम्बा गुप्ता, होमगॉर्ड व पीआरडी के जवान आदि मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा के इन नियमों का करें पालन
– वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।
– नाबालिग बच्चों का वाहन न चलाने दें।‌
– दो पहिया वाहन चालक व पीछे बैठी सवारी हेलमेट का प्रयोग करें।
– चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करे।
– निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं
– ओवर स्पीडिंग न करें
– दायें बायें मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें
– वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें
– वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलें
– एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों को जाने के लिए पहले रास्ता दें।
– नशे /मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन न चलाएं।
– वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।
– सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करे तथा 112 को सूचित करें।‌

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button