बस इस तरह करें स्किन केयर, प्रेग्नेंसी में बरकरार रहेगी खूबसूरती
कंसीव करने के बाद शरीर में तरह-तरह के बदलाव होन लगते हैं। कुछ महिलाओं को मूड स्विंग होते हैं तो वहीं किसी को महक से समस्या होती है। ये सब हॉर्मोन में बदलाव के कारण होता है। इस दौरान कुछ महिलाओं की स्किन की चमक भी कम या फिर गायब हो जाती है। ऐसे में महिलाओं को कंसीव करने के बाद स्किन का खास ख्यान रखना शुरू कर देना चाहिए। यहां जानिए प्रेग्नेंट महिलाएं कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल-
इसे भी पढ़ें-Prayagraj News: चंद्रशेखर आजाद की ‘बमतुल बुखारा’ के भी होंगे दर्शन, महाकुम्भ में क्रांतिकारियों से जुड़ी प्रदर्शनी में दिखेगी ‘पिस्तौल’
चेहरा और शरीर अच्छे से धोएं
प्रेग्नेंसी में हॉर्मोन की वजह से स्किन पर मुंहासे निकल सकते हैं। ऐसे में अपने चेहरे को साफ रखने से ब्रेकआउट को कम करने में मदद मिल सकती है। गंदगी, तेल और मेकअप को हटाने के लिए दिन में दो बार जैतून के तेल और एलोवेरा को साथ मिलाकर चेहरे को साफ करें।
सुबह ही करें स्किन मॉइश्चराइज
नहाने के बाद खूब मॉइस्चराइजर लगाएं। प्रेगनेंसी के दौरान स्किन को नमीयुक्त रखना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में खूब मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी है। स्किन को नरम और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए सुबह और रात में मलाई लगा सकते हैं।