देश
त्योहारों में पथराव और दुर्गा विसर्जन रोके जाने पर बोले पीएम मोदी, समझ जाइए खतरा कितना बड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड में अपने अभियान का आगाज करते हुए पहली ही रैली में जोरदार हुंकार भरी। प्रधानमंत्री ने गढ़वा में चुनावी जनसभा के दौरान सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। पीएम ने त्योहारों के दौरान पथराव की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे समझ जाना चाहिए कि खतरा कितना बड़ा है।
इसे भी पढ़ें-गोंडा रेलवे स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, बम की अफवाह से मचा हड़कंप
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि तीनों दल सामाजिक ताना बाना तोड़ने पर आमादा हैं। पीएम ने स्कूलों में प्रार्थना बदलने, धार्मिक जुलूसों पर पथराव और पिछले दिनों दुर्गा विसर्जन में बाधा डाले जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे समझना चाहिए कि खतरा कितना बड़ा है।