एंटरटेनमेंट

फिर शाहरुख खान ने दिया सरप्राइज, झारखंड से आया फैन, 95 दिनों तक मन्नत के बाहर करता रहा इंतजार

अभिनेता शाहरुख खान के घर के बाहर हमेशा ही भीड़ देखने को मिलती है। उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उनके घर के बाहर पहुंचते हैं। कई दीवाने फैंस कई दिनों तक एक्टर के घर के बाहर ही उनका इंतजार भी करते हैं। ठीक ऐसा ही वाक्या हुआ है। इस बार एक शख्स बीते 95 दिनों से मुंबई में उनके घर मन्नत के बाहर इंतजार करता रहा। ये शख्स झारखंड का रहने वाला है। इसका नाम शेख मोहम्मद अंसारी है। अब इस फैन का सपना सच हो गया है। शाहरुख ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक जुटे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से किंग खान प्रशंसकों के सामने नहीं आए, बल्कि अपनी छत से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। हालांकि, एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने हार्डकोर फैन्स से मुलाकात की। जी हां! शाहरुख ने आखिरकार झारखंड के अपने प्रशंसक शेख मोहम्मद अंसारी से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें-IND vs NZ: रोहित की कप्तानी में देखना पड़ा ये दिन, 24 सालों के बाद टीम इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार

किंग खान से हो ही गई मुलाकात

शेख मोहम्मद अंसारी नाम का एक शख्स किंग खान से मिलने की उम्मीद में 95 दिनों तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा। जब इंस्टैंट बॉलीवुड ने उस शख्स से बात की तो पता चला कि उसने झारखंड में अपना कारोबार भी बंद कर दिया है और शाहरुख के घर के बाहर डेरा जमाए हुए है। शेख मोहम्मद ने कहा कि वह किंग खान का बहुत बड़ा फैन है और उनसे मिलकर ही वापस जाएगा। किंग खान ने उसकी चाहत सुन ली और उसकी इच्छा पूरी भी कर दी। दोनों की साथ में तस्वीर भी अब सामने आ गई है।

इसे भी पढ़ें-आरोपी नवाब सिंह यादव पर तय हुए आरोप, इन धाराओं में चलेगा केस, कन्नौज नाबालिग दुष्कर्म मामला

ऐसी रही शाहरुख से मुलाकात

शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक डायलॉग है, ‘अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश करती है।’ शेख मोहम्मद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। कई दिनों तक उन्हें वहां देखने के बाद मीडिया की नजर उन पर पड़ी। फिर उनकी कहानी सोशल मीडिया और टीवी पर चलने लगी। फिर क्या था, शाहरुख तक खबर पहुंची तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर उनसे फोन करके बात की और तस्वीर भी खिंचवाई।

 

 

शाहरुख ने पूरी किया सपना

शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने शेख मोहम्मद और किंग खान की एक तस्वीर एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘किंग खान उस फैन से मिले जो झारखंड से आया है और उनसे मिलने के लिए 95 दिनों से अधिक समय तक मन्नत के बाहर इंतजार करता रहा। सच में अगर आप किसी चीज को पूरे दिल से चाहते हैं… शाहरुख ने उसका सपना पूरा कर दिया।’

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button