उत्तर प्रदेश
Kanpur News: बेचारे जनप्रतिनिधि! अफसर तो छोड़िए थानेदार भी फोन नहीं उठाते, मंत्रियों की हालत बड़ी खराब है भई

कानपुर: कहते हैं कि जनप्रतिनिधि जनता की आवाज होते हैं. लेकिन यूपी में इन जनप्रतिनिधियों की आवाज सुनने वाला ही कोई नहीं. प्रदेश में माननीयों की आवाज को ही अनसुना किया जा रहा है. रविवार को बर्रा थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता को पीटने के मामले में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने थानेदार को फोन किया. एक बार नहीं छह-छह बार कॉल किया. लेकिन थानेदार साहब का फोन नहीं उठा. पता नहीं कहां बिजी थे. तब मंत्री जी को लगा थानेदार साहब के पास उनका फोन उठाने का समय नहीं है तो वो उनसे मिलने के लिए सीधे थाने पहुंच गईं.