‘बाबा’ के सहारे बीजेपी! करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, यूपी के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र में भी माहौल बनाएंगे सीएम योगी
लखनऊ: चुनावों में सीएम योगी की लोकप्रियता अच्छी खासी है. चुनाव प्रचार के लिए योगी को हर प्रदेशों में पंसद किया जाता है. ऐसे में यूपी सहित अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव के लिए वे लगातार दौरे कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के मतदान के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में नेताओं के दौरे लगातार जारी हैं. यूपी में प्रचार-प्रसार की कमान खुद सीएम योगी संभाल रहे हैं. साथ ही वे अन्य प्रदेशों में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में वे रविवार को भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे l
इसे भी पढ़ें-गोंडा: पुरानी रंजिश में हुई वारदात, तीन के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी कल प्रदेश की मझवा, कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे. फिर वे फूलपुर विधानसभा में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे महाराष्ट्र और झारखंड में भी जनसभाएं करेंगे. 11, 14 और 18 नवंबर को सीएम योगी झारखंड में पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. वहीं 12, 13 और 17 नवंबर को सीएम योगी महाराष्ट्र में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. बीजेपी के स्टार प्रचारक के तौर पर सीएम योगी के कई कार्यक्रम तय हैं. यूपी के साथ ही वे दूसरे प्रदेशों में भी प्रचार कर रहे हैं.
NEWS SOURCE Credit : lalluram