गोंडा

गोंडा: छापेमारी की आहट पाकर ट्रक चालक 269 बोरी खाद लेकर फरार

गोंडा: सरकारी खाद का कालाबाजारी की सूचना पर शुक्रवार की देर रात सिटी मजिस्ट्रेट की अगुआई में अधिकारियों की टीम ने गोड़वाघाट स्थित एक निजी खाद की दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी की आहट पाकर दुकान पर खाद उतार रहा ट्रक चालक 269 बोरी खाद लेकर फरार हो गया। जबकि जांच टीम ने मौके से 11 बोरी डीएपी खाद बरामद किया है। टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है‌।

इसे भी पढ़ें-कहां से हो रही कमाई? Elon Musk पर रुक ही नहीं रही पैसों की बारिश! 300 बिलियन डॉलर के पार गई नेटवर्थ

देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुंडेरवा माफी में स्थित यूपी कोऑपरेटिव के गोदाम से शुक्रवार की देर शाम 280 बोरी डीएपी खाद धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड लखनीपुर के लिए भेजी गयी थी लेकिन ट्रक चालक इस खाद को लखनीपुर न ले जाकर गोड़वाघाट स्थित एक निजी दुकान पर पहुंच गया और खाद उतारने लगा। इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी डीएम नेहा शर्मा को दे दी। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट, जिला कृषि अधिकारी और नगर कोतवाल को मौके पर पहुंचकर जांच का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें-Indian Rupees Vs Dollar: जानिए क्यों आई गिरावट.., डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट, विदेश में पढ़ना, घूमना और आयात हो जाएगा महंगा

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इसके पहले ही ट्रक चालक को छापेमारी की भनक लग गयी और वह ट्रक समेत फरार हो गया। अफसर मौके पर पहुंचे तो सिर्फ 11 बोरी डीएपी ही बरामद हो सकी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि देर रात खाद कालाबाजारी की सूचना मिली थी। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान डीएपी खाद की 11बोरियां बरामद हुई हैं। यह खाद साधन सहकारी समिति लखनीपुर के लिए भेजी गयी थी। खाद यहां कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। संबंधित सचिव को भी तलब किया गया है‌। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button