उत्तर प्रदेश
जानिए आखिर क्यों कही ये बात? ‘हर आतंकवादी मुसलमान है’…भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी का विवादित बयान

कानपुर: 20 नवंबर को यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव को 2027 का विधानसभा का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यही वजह है कि भाजपा और सपा हर सीट पर पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है. सूबे की सियासत में जहां सपा पीडीए कार्ड चल रही है. वहीं भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर आगे बढ़ रही है. जिसका ताजा उदाहरण सीमासऊ विधानसभा सीट देखने को मिला. जहां जनता को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने एक विवादित बयान दे डाला. महेश त्रिवेदी ने कहा, हर आतंकवादी मुसलमान होता है.