Video देख लोगों ने पकड़ लिया अपना माथा, वाह चचा वाह! एस्केलेटर पर साइकिल लिए ही चढ़ गए अंकल
सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग अपना सिर पकड़ लेते हैं। ऐसे वीडियो में दिखने वाले शख्स काफी विरले किस्म के होते हैं। जो कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जिसकी कल्पना भी कोई नहीं करता। हाल में एक ऐसे ही विरले किस्म के अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अंकल ने जो कुछ भी कर के दिखाया वह देख इंटरनेट की जनता हैरान रह गई।
इसे भी पढ़ें-अखिलेश का योगी पर तंज, कानून-व्यवस्था का बैठा भट्टा, अब खेतों तक जा पहुंचा कट्टा
अंकल की चतुराई देख हैरान रह गई पब्लिक
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंकल एस्केलेटर पर साइकिल लिए चढ़े जा रहे हैं। अंकल ने साइकिल को अपने कंधे पर टांग रखा है और एस्केलेटर की सीढ़ियों पर खड़े होकर ऊपर चढ़ते जा रहे हैं। अंकल के पास कोई समान भी नहीं है, जो भी है वह सिर्फ एक साइकिल है। जिसे लिए वह सीढ़ियों पर चढ़ते जा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सोशल साइट एक्स पर @iBhumihar_Girl नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
इसे भी पढ़ें-Kalki डायरेक्टर नाग अश्विन के साथ काम करेंगी एक्ट्रेस, आलिया भट्ट की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्ट
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो के कैप्शन में लिखा है – “ऐसा हमारे बिहार वाले ही कर सकते है।” इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 26.5 हजार लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों नेलाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां लोगों ने अंकल के खूब मजे लिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – ये चचा को किसी ने रोका क्यों नहीं। कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था क्या। दूसरे ने लिखा – बिहारी लोग कुछ भी कर सकते हैं। तीसरे ने लिखा – बिहार में कैसे-कैसे लोग रहते हैं। चौथे ने लिखा – बिहार इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स।