लखनऊस्पोर्ट

Lucknow News:  हिन्दुस्तान टाइम्स को हराकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पहुंचा फाइनल में

Lucknow News:  स्व. सुभाष मिश्रा इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इलेक्ट्राॅनिक मीडिया और हिन्दुस्तान टाइम्स के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया। इसमें इलेक्ट्रानिक मीडिया मैच को 30 रन से जीतकर फाइनल में पहुंच गयी। अब फाइनल मुकाबला टाइम्स आफ इंडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया के बीच होगा।

टास जीतकर इंलेक्ट्रानिक मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 149 रन बनाये। ओपनिंग के लिए उतरे सतीश भारती ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक चार चौका व दो छक्का की मदद से निर्धारित 54 बाल में 59 रन बनाये। वहीं देवेश पांडेय ने 34 रन का योगदान दिया, जबकि आकाश महाजन शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं हिन्दुस्तान की टीम सात विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी। सर्वाधिक 32 रन रोहित सिंह ने बनाये, वहीं शरद दीप ने 24 रन का योगदान दिया। ओपनर अभिनव शुक्ला ने 19 रन बनाया। मैन आफ द मैच का खिताब इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के सतीश भारती को दिया गया।

इसे भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता मांगीलाल शाह का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button