ऐसा क्यों बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, ट्रंप ने भारत का पहले कौनसा भला कर दिया जो अब करेंगे
जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से खास खुश नजर नहीं आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि ट्रंप के पहले कार्यकाल से भारत को कौन सा फायदा हुआ, जो इस ट्रंप में लाभ होगा। रिपब्लिकन नेता ने 5 नवंबर को संपन्न मतगणना में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को बड़े अंतर से हरा दिया था। वह जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालेंगे।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शंकराचार्य ने कहा, ‘ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में एक कार्यकाल बिता चुके हैं, भारत का क्या हित हुआ था बता दो। अगर उनके पहले कार्यकाल में कोई हित हुआ होता तो हम और कामना करते कि अबकी बार तो और ज्यादा होगा। पहली बार तो हुआ नहीं है, तो अब कौन सा हित कर देंगे।’
शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के रिश्ते अलग बात हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी का उनका आपकी क्या संबंध है वो अलग बात है। किसी व्यक्ति का किसी व्यक्ति से, किसी देश का किसी देश से कोई संबंध हो, लेकिन एक कार्यकाल उनका बीत चुका ऐसा कोई उल्लेखनीय योगदान भारत के लिए उनका नहीं रहा है। दूसरा उन्होंने चुनाव के समय में घोषणा की है कि हम एक करोड़ बाहरी लोगों को बाहर करेंगे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘तो भारत के लोग भी तो वहां बाहरी बस गए हैं। कहीं एक करोड़ में उनका भी दो-चार लाख का नंबर आ गया तो लो दो-चार लाख और आएंगे वापस। हो गया भला।’
Varanasi, Uttar Pradesh: Jagadguru Shankaracharya Avimukteshwarananda Saraswati says, “Donald Trump has already served one term as the President of the United States, so tell me what benefit India received during that time. If there had been any benefit in his first term, we… pic.twitter.com/h6sX0Zooml
— IANS (@ians_india) November 11, 2024
अमेरिका में चुनाव
साल 2016 में ट्रंप ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की थी। तब उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को हराया था। हालांकि, साल 2020 में उन्हें जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के नतीजों के बाद कैपिटल हिल पर जमकर हिंसा हुई थी। 2024 चुनाव में ट्रंप ने 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए थे। जबकि, हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट मिले थे।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan