उत्तर प्रदेश
इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर, कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा या नहीं? हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा. इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी की याचिका पर बड़ा फैसला सुनाया है. जमानत मंजूर कर ली है, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है. कोर्ट के इस फैसले से कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है. 20 नवंबर को तय तारीख पर होगा उपचुनाव. फिलहाल इरफान सोलंकी की विधायकी बहाल नहीं होगी. हाईकोर्ट ने इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर कर ली है, लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है. कानपुर के अयोग्य घोषित MLA इरफ़ान सोलंकी को 7 साल की सजा होने के बाद सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस मामले मे सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोलंकी को राहत देते हुए ज़मानत दी मगर रिहाई अभी नहीं होगी.