स्पोर्ट
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बुरी तरह कप्तान पर भड़के, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाई अपनी ही टीम की क्लास

पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को तो 2-1 से जीत लिया, लेकिन टी20 सीरीज में उनकी टीम शुरुआती दोनों मैच हार गई है। पाकिस्तान तीन मैचों की टी20 सीरीज में अभी 0-2 से पीछे चल रहा है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। जिसके कारण उनके फैंस काफी निराश नजर आए। उनके एक पूर्व खिलाड़ी को भी पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब लगा। जिसके कारण उनकी टीम के कप्तान समेत बल्लेबाजों की क्लास लगाई है।