उत्तर प्रदेश

यूपी उपचुनावः सपा ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, मीरापुर में अखिलेश यादव की रैली रद्द

मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरोली गांव में होने वाली चुनावी रैली शनिवार को रद्द कर दी गई। इसकी जानकारी सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को हिंडन हवाई अड्डे से उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण रैली रद्द की गई। इस वजह से पूर्व मुख्यमंत्री उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए।

इसे भी पढ़ें-Ayushman Bharat Vaya Vandana Yojana: जानिए फ्री इलाज के लिए कैसे करें रजिस्टर, बीमारियों पर मिलेगा बड़ा कवर

18 नवंबर को करेंगे रोड शो

सपा नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव का संबोधन सुनने के लिए एकत्र हुए सैकड़ों समर्थक निराश हो गए। रैली रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी ने घोषणा की है कि अखिलेश यादव मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 18 नवंबर को होने वाले रोड शो में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा के लिए समर्थन जुटाना है।

सपा सांसद ने रैली को किया संबोधित

मंच से बोलते हुए समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर से सांसद हरेंद्र मलिक ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए जनता से वोट मांगते हुए भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि 20 तारीख का चुनाव अस्मत का चुनाव है। सपा प्रत्याशी सुम्बुल आपके बीच में आई हैं। इस बेटी को शगुन दे देना। तहे दिल से आशीर्वाद दे देना और इसको चुनाव में जीताने का काम करना। इतनी साइकिल चलाओ की साइकिल लखनऊ से पहले ना रुके।

 अतुल प्रधान ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री का यहां भी भाषण सुना। मैंने मुख्यमंत्री का गाजियाबाद में भी भाषण सुना। मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर बैठकर बांटने की भाषा बोल रहे हैं। अतुल प्रधान ने अपने भाषण में बीजेपी नेता संगीत सोम को दंगाई तक बता डाला।

इसे भी पढ़ें-सरकार ने बनाई ये योजना, Haryana के बेरोजगार युवाओं के लिए Good News

20 नवंबर को होगा उपचुनाव

बता दें कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी। सपा ने यहां से सुंबुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां से आरएलडी चुनाव लड़ रही है। जिसका समर्थन बीजेपी कर रही है। यूपी में बीजेपी ने गठबंधन के तहत यह सीट जयंत चौधरी की पार्टी को दी है।

NEWS SOURCE Credit : indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button