गोंडा

Gonda News : नफरत फैलाने का काम कर रही राहुल एंड कंपनी, सांसद बृजभूषण बोले

गोंडा: कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की राहुल एंड कंपनी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी भ्रमित हैं। उनकी कोई विचारधारा नहीं है। इसलिए वह राहुल गांधी को नेता नहीं मानते। जिस दिन उनकी विचारधारा बदल जाएगी वह नेता बन जाएंगे।‌ पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान महायुती चोरों की सरकार है पर निशाना साधते हुए कहा कि देखिए 2014 से ही कांग्रेस के लोगों को सजा मिल रही है। अभी इनके समझ में नहीं आ रहा है और यह अनाप-शनाप बातें हमेशा करते है। हमेशा गलत बयान के कारण ही इनकी 2014 से ही इस तरह की गति हो रही है। खड़गे के बयान अमित शाह धारा 370 वापसी को लेकर कांग्रेस के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं इसके लिए खड़गे को धन्यवाद देता हूं।

इसे भी पढ़ें-बढ़ाई गई सुरक्षा, लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट, मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी शामिल

अगर वह कहते हैं कि कांग्रेस ने कभी नहीं कहा तो अपनी हार मान चुके हैं। अमित शाह देश में कोई झूठ नहीं फैला रहे कांग्रेस के खिलाफ, बल्कि मल्लिकार्जुन खड़गे खुद झूठ बोल रहे हैं लेकिन वह जानते हैं की धारा 370 वापसी होने वाली नहीं है। इसीलिए अपनी जुबान से वापस जा रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बयान भाजपा नेताओं के भाषण से बच्चों में नफरत है पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नफरत फैलाने का काम राहुल गांधी एंड कंपनी कर रही है। वायनाड से चुनाव लड़ने का क्या मतलब है। राहुल गांधी की कोई विचारधारा ही नहीं है। वह भ्रमित है। जिस दिन राहुल गांधी की विचारधारा हो जाएगी उसे दिन वह नेता बन जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-ट्रैवलर, ट्रक और कार के बीच भिड़ंत, मौके पर बिछ गई लाश ही लाश, 15 गंभीर घायल: खून से लाल हुआ ‘मौत’ का हाइवे

बजरंग पुनिया की याचिका पर भी उठाया सवाल

डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रेसलिंग को लेकर बजरंग पुनिया द्वारा दायर की गई याचिका पर भी सनाल उठाया। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि यह लोग दो साल से कुश्ती को लगातार बाधित कर रहे है। जंतर मंतर पर जब लोग धरने पर बैठे थे तब कह रहे थे कि हम कुश्ती को बचाने के लिए धरने पर बैठे है। लेकिन यह लोग कभी कोई रिट दायर करते है तो कभी कोई याचिका दायर करके खेल को रोकने का प्रयास करते रहते है।अभी बजरंग पुनिया के वकील ने एक याचिका डाली है। इससे पहले सत्यवत ( साक्षी के पति) ने एक याचिका डाली थी। उसके बाद भी उसका हल निकाला गया और टीम वर्ड चैंपियनशिप में भाग लेने वाले कई लड़के मेडल भी लेकर आए। अब नेशनल होना है। यह एक सतत प्रक्रिया है। नेशनल में जो बच्चे भाग लेते है करीब 800 बच्चे रहते है। उनको सार्टिफिकेट दिया जाता है।

वही सार्टिफिकेट जॉब में काम आता है। अब उसको भी रोकने के लिए एक याचिका दायर की गई है। अब कमेटी जिसके अध्यक्ष संजय सिंह है उस कमेटी के खिलाफ याचिका में कहा गया कि वो नेशनल नहीं करा सकते। जबकि यूडब्लूडब्लू जो हमारा राष्ट्रीय खेल संगठन है वह सरकार को नहीं मानता। वह फेडरेशन को मानता है। अब इसको भी लेकर हाईकोर्ट चले गए। हालांकि हाईकोर्ट ने अगले महीने की डेट दे दी है। कोई रोक नहीं लगाया है। यह लोग हमेशा कुश्ती को रोकने का प्रयास करते रहते है। अब इनको प्रयास यह करना चाहिए कि पिछले दो साल से कैम्प नहीं चल रहा है। क्यों नहीं चल रहा। चलो भाई लखनऊ से आपको आपत्ति है तो महाराष्ट्र में कैम्प लगवा दो, गुजरात में लगवा दो मध्यप्रदेश में लगवा दो। कैम्प क्यों नहीं चल रहे है। कैंप चलना चाहिए। अब हरियाणा में एकेडमी है। अखाड़ा है। महाराष्ट्र में एकेडमी है, अखाड़ा है। लेकिन बिहार में, छत्तीसगढ़ में, बंगाल में, उड़ीसा में तो यह लोग खेल को रोक करके पूरे देश से कुश्ती को खत्म करना चाहते है।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button