देश

Jharkhand Election 2024: बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं, तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश, बीजेपी पर भी किया हमला

Jharkhand Chunav 2024 : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को है। सभी दलों के नेता प्रचार करने में पूरी ताकत से जुटे हैं। इसी दौर में राजद नेता तेजस्वी यादव भी हैं। उन्होंने बेरमो में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह के पक्ष में प्रचार किया। जयमंगल कांग्रेस नेता दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे हैं। तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने लोगों के लिए संदेश भेजा है। लालू की अपील है कि मेरे दिवंगत भाई राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे को आप सभी अपना प्यार दें। उन्हें वोट देकर जीताएं, जिससे वो आपकी सेवा कर सकें। तेजस्वी ने यह भी कहा कि उन्हें भाई जयमंगल पर भरोसा है। वो चुनाव जीतकर लोगों की सेवा करेंगे। बेरमो को आगे ले जाने का काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें-Gonda News: केस दर्ज, युवती का अश्लील वीडियो बनाकर दूसरे समुदाय का युवक दे रहा शादी तुड़वाने की धमकी

दो धाराओं के बीच का यह चुनाव
राजद नेता ने कहा कि यह चुनाव दो धाराओं के बीच का है। एक ओर एनडीए तो दूसरी ओर ‘इंडिया’ गठबंधन है। हम संविधान की बात करते हैं, वे इसे खत्म करने की। हमलोग कलम बांटते और वे तलवार बांटते हैं। हमलोग प्यार की बात करते हैं, वे नफरत और टकराव की।

बिना दूल्हा बारात निकाल रही बीजेपी
तेजस्वी ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे पास दूल्हा है, उनके पास दूल्हा तय नहीं है। वो बिना दूल्हा बारात लेकर निकले हैं। अफवाह फैलाकर वोट लेने की कोशिश कर रहे। कहा, झारखंड बनने के बाद भाजपा ने सबसे अधिक शासन किया है। इतने साल शासन के बाद भी बीजेपी का काम नहीं दिखता। केंद्र में भी बीजेपी 10 साल से है, लेकिन केवल नफरत की बातें दिखती हैं, काम नहीं दिखता।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button