विदेश मंत्रालय ने किया खारिज, कनाडा ने मीडिया के जरिए भारत पर लगाए मनगढ़ंत आरोप
निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा में तल्खी बढ़ती जा रही है. एक कनाडाई अखबार ने लिखा है कि भारत के वरिष्ठ नेतृत्व को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश का पता था और कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने भारत को इस हत्याकांड की सूचना दी थी. भारत ने कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट को भारत को बदनाम करने वाला बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम ऐसे बयान को खारिज करते हैं क्योंकि वे हास्यास्पद और तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं, तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश, बीजेपी पर भी किया हमला
“इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं”, उन्होंने कनाडाई अखबार “द ग्लोब एंड मेल” की एक खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं.” खबर में दावा किया गया है कि भारत के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी इस साजिश से परिचित थे.
इसे भी पढ़ें-100 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े हैं तार, दिल्ली में चीन का नागरिक गिरफ्तार
निज्जर को पिछले साल गोली मारकर मार डाला गया था, और भारत ने कनाडा पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुद निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की आशंका जताई है. हाल ही में कनाडा ने जांच में कई अधिकारियों का नाम लिया, जिनमें पूर्व भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा भी शामिल थे.
NEWS SOURCE Credit : lalluram