गोंडा: डीसी निर्माण को चेतावनी, खामियों पर कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी मारुडीह की प्रधानाध्यापिका निलंबित
गोंडा: सोशल मीडिया के माध्यम से मिली शिकायत की जांच में दोषी पाए जाने पर बुधवार को कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी मारुडीह की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। साथ ही शिथिलता बरतने पर डीसी निर्माण को चेतावनी दी गयी है। डीएम के निर्देश पर बीएसए अतुल तिवारी ने यह कार्रवाई की। बीएसए ने बताया कि निलंबित प्रधानाध्यापिका को ब्लॉक संसाधन केंद्र रुपईडीह से संबद्ध कर दिया गया है और मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी इटियाथोक हेमलता त्रिपाठी को सौंपी गयी है।
इसे भी पढ़ें-खरगे का PM मोदी पर तीखा तंज, डबल इंजन की सरकार में मणिपुर ‘न एक है, न सेफ है’
जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से इस विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए थे। बीएसए के आदेश पर 11 नवंबर को खंड शिक्षा अधिकारी रुपईडीह और जिला समन्वयक निर्माण ने विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई गंभीर खामियां पाई गईं थी। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बेहद कम थी। परिसर गंदगी से भरा था और शिक्षकों का प्रदर्शन भी असंतोषजनक मिला था। मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी मानकों पर खरा नहीं उतरी। इसके अतिरिक्त, विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में पाया गया था जो बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा है। प्रशासनिक स्तर पर भी कई अनियमितताएं उजागर हुईं थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने बीएसए को कार्रवाई का निर्देश दिया था।
इसे भी पढ़ें-मीरापुर में वोटिंग के बीच पथराव, RLD प्रत्याशी का बड़ा आरोप, ‘बाहर से असलहे लेकर आए हैं लोग’
डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बुधवार को प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र रुपईडीह से संबद्ध कर दिया गया है।साथ ही जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्र को चेतावनी जारी करते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने की सख्त हिदायत दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी इटियाथोक हेमलता त्रिपाठी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar