उत्तर प्रदेश

जानें कैसे हुई दंगाईयों की पहचान, संभल में दंगाइयों की ‘सर्जरी’ जारी, हिंसा में शामिल 2 और आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

सम्भल : संभल हिंसा के आरोपियों की धर पकड़ तेज हो गई है। पुलिस ने 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक 56 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आपको बता दें कि संभल सदर इलाके में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था। उस वबाल में चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 नामजद और 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। संभल हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें-70 साल के एक्टर की हालत गंभीर, एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक! हाॅस्पिटल में भर्ती

शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस ने संभल हिंसा के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि कोतवाली संभल में विगत 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में अभी तक 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से एक असद और दूसरा दिलनवाज निवासी कोट गर्वी है। इन आरोपियों की सीसीटीवी के माध्यम से पहचान की गई। साथ ही अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button