देश
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला दौरा, धार्मिक यात्रा पर जा रहे Omar

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोमवार को धार्मिक यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा को लेकर क्लीयरेंस मिलने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह जानकारी सांझा की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि उन्हें राजनीतिक क्लीयरेंस मिल गई है और वह सोमवार को साऊदी अरब की यात्रा पर जा रह हैं जहां वह उमरा करेंगे। उमर ने लिखा कि वह अल मस्जिद नवाबी में नमाज अदा करेंगे जो मदीना शहर में है। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला के मुख्यमंत्री बनने के बाद देश के बाहर पहली धार्मिक यात्रा होगी।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari