उत्तर प्रदेश

UP में ऐसे मिलता है न्याय! खाकी पर लगाए घूसखोरी के आरोप

रायबरेली: जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यसवीर सिंह से मिलने कार्यालय पहुंची थी. युवती को एसपी से नहीं मिलने दिया गया, जिससे नाराज युवती बाहर आने के बाद पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगी, इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों ने उसे रोक तो वह और चिल्लाने लगी और किसी की एक न सुनी और जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने पुलिस पर घूस लेने का आरोप लगाया. बता दें कि क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह के समझाने के बाद भी युवती नहीं मानी. लगभग 20 मिनट तक वह कार्यालय के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही. मामला गंभीर होने पर महिला पुलिस बल ने उसे जबरन जीप में ठूसकर महिला थाने ले गई और जांच शुरू कर दी. युवती चिल्ला-चिल्लाकर शहर कोतवाल पर 20 हजार रुपए लेने का गंभीर आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-17 दिसंबर को पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट, 16 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के बस्तेपुर निवासी रचना मौर्य का बीते दिनों मुहल्लेवासियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस की मौजूदगी में मुहल्लेवासियों ने उसे मारा था. जिसको लेकर वह न्याय को लेकर रायबरेली से लखनऊ तक चक्कर लगा चुकी है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल सका. उसी बात को लेकर वह एसपी से मिलने पहुंची थी. वहीं शहर कोतवाल राजेश सिंह का कहना है पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button