बेटी की यह उपलब्धि हम सब एवं हमारे शुभेच्छुओं के लिए बहुत ही गर्व की अनुभूति का क्षण है: पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश : ईश्वर की कृपा से एवं पूज्य माता जी पिता जी एवं पूर्वजों के आशीर्वाद एवं आप शुभेच्छुओं की शुभकामनाओं से मेरी छोटी सुपुत्री प्रिय तृषा ने “किंग्स कालेज लंदन “ से “Master of Laws” (International Dispute resolution) में उत्तीर्ण किया है तथा कालेज की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया है। बेटी की यह उपलब्धि हम सब एवं हमारे शुभेच्छुओं के लिए बहुत ही गर्व की अनुभूति का क्षण है। कालेज द्वारा उपाधि वितरण में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।मैंने व श्रीमती जी ने कभी विदेशी धरती पर सम्मान मिलने की कल्पना नहीं की थी परन्तु बेटी ने अपनी मेहनत से यह सौभाग्य प्राप्त करा दिया है।
इसे भी पढ़ें-IND vs AUS, 1st Test: भारत ने 487/6 के स्कोर पर घोषित की दूसरी पारी, पर्थ में विराट ने जड़ा टेस्ट करियर का 30वां शतक
मैंने बहुत विचार करने के बाद यह निर्णय लिया कि इस ख़ुशी के क्षणों का भागीदार अपनों को भी बनाना चाहिए जिससे अन्य बच्चे भी प्रेरित हों और आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए सार्थक प्रयास करें।और बेटियाँ उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हों।बेटी को लंदन से लौटकर सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कपिल सिब्बल जी की टीम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।