उत्तर प्रदेश

पैसे और जेवरात भी ले गई…. दूल्हे के पिता बोले- 60 हजार रुपए देकर की थी बेटे शादी की, शादी के दूसरे दिन दुल्हन हुई फरार

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र के एक गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के महज दूसरे दिन दुल्हन अचानक घर से गायब हो गई। आरोप है कि उसने घर में रखे 60 हजार रुपए, जेवरात और मोबाइल भी समेट लिए और फिर फरार हो गई। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने लड़की के घरवालों को बुलाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें-कर्नाटक: ED को लिखा गया पत्र, BBMP में 46,300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले एक दिव्यांग युवक की शादी रुद्रपुर की एक लड़की से हुई थी। शादी में लड़की के परिवार ने 60 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की थी, जिसे दूल्हे के परिवार ने पूरा किया था। इसके बाद शादी के दूसरे दिन लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की द्वारा घर में रखे सभी कीमती सामान के साथ भाग जाने का आरोप लगाया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन 2-3 दिन तक घर में रही, लेकिन फिर अचानक रात के वक्त चुपके से 60 हजार रुपए, जेवरात और 2 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने लड़की के खिलाफ तहरीर दी और काफी तलाश के बाद उसे लड़की के घरवालों के पास पकड़ा। फिर लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने कहा कि हमने शादी में काफी खर्चा किया था और सोचा था कि हमारी खुशियां बढ़ेंगी, लेकिन दुल्हन ने हमारे साथ धोखा किया।

इसे भी पढ़ें-17 साल बाद फिर आएंगे साथ नजर, रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली को बताया ‘गॉडफादर’

जानिए, क्या कहना है पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा का?
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने कहा कि इस मामले में एक शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला शादी में किसी विवाद का है, और जांच प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल लड़की को हिरासत में नहीं लिया गया है, और न ही कोई गिरफ्तारी की गई है। दोनों पक्षों से जानकारी ली जा रही है। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस से अपील की है कि उनका पैसा और जेवरात वापस दिलवाए जाएं। पीड़ित ने बताया कि “हमने लड़की के परिवार को समझाया था, लेकिन अब हमें सच्चाई का पता चल चुका है, और हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करे।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button