बिजनेस

ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ मिलेंगे पावरफुल फीचर्स, OnePlus 13 लॉन्च को तैयार

फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की रेस में वनप्लस भी शामिल होने वाला है और जल्द ही इसका फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन को अगले साल जनवरी में पेश किया जाएगा। चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस प्रीमियम हैं और ग्लोबल मार्केट में भी इसे Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-कहा- आज का दिन ऐतिहासिक होगा, शपथ ग्रहण से पहले झारखंड की जनता को हेमंत सोरेन का संदेश

वनप्लस के सबसे पावरफुल फोन में Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर के अलावा प्रीमियम BOE डिस्प्ले दिया गया है और कंपनी ने सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी दी है। इसके अलावा डिवाइस बेहतर डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग का फायदा मिलता है। Dolby Vision वाले डिस्प्ले के अलावा इसमें Hasselblad का फ्लैगशिप कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही डिवाइस को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और 24GB तक रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज दिया गया है।

ऐसे होंगे OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के प्रीमियम फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा डिवाइस पर क्रिस्टल शील्ड सुपर सेरेमिक ग्लास की सुरक्षा लेयर दी गई है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के अलावा Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर स्किन मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें-BO पर काम नहीं आई दमदार एक्टिंग, 4 दिनों में 2 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई अभिषेक बच्चन की फिल्म

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 13 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है और स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। OnePlus 13 की 6000mAh बैटरी 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वनप्लस फोन को रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यह 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग ऑफर करता है। यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट और भारत में तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू और वाइट में लॉन्च हो सकता है।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button