देश
बड़ी खबर: 2 महिला SP को मिली जिम्मेदारी, 2 हिस्सों में बंटा राजधानी का ये क्षेत्र
देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी देहरादून के देहात क्षेत्र को 2 हिस्सों में बांट दिया गया है, जिसकी जिम्मेदारी 2 महिला एसपी को दी गई है. दरअसल, देहात क्षेत्र के बीच में शहरी क्षेत्र पड़ता है. बीते दिनों एसपी देहात देहरादून PPS अधिकारियों को जद में आए थे, जिसके बाद 2 PPS अधिकारी को देहात क्षेत्र में तैनात किया. वैसे तो विकासनगर और ऋषिकेश के देहात क्षेत्र में भौगोलिक परिस्थितियां भी भिन्न हैं.