हमले के बाद AAP का आरोप, ‘केजरीवाल के ऊपर स्प्रिट फेंका, उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। शनिवार को मालवीय नगर इलाके में एक शख्स ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंक दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे जानलेवा हमला बताते हुए आरोप लगाया कि इस हमले में केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। हालांकि, पुलिस ने इस तरल पदार्थ को पानी बताया और आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
यह एक जानलेवा हमला था- सौरभ भारद्वाज
AAP के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने उनके ऊपर स्प्रिट (तरल पदार्थ) फेंका। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने महसूस किया कि यह स्प्रिट था और उस शख्स के हाथ में माचिस भी थी। यह स्पष्ट रूप से एक जानलेवा हमला था।”
हमला बीजेपी के लोगों द्वारा कराया गया
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि यह हमला दिल्ली के बीचों-बीच हुआ और हमलावर के पास माचिस थी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं की सतर्कता के कारण आग नहीं लग पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला बीजेपी के लोगों द्वारा कराया गया है, जो दिल्ली में आगामी चुनावों में हार से डरकर इस तरह के कृत्य कर रहे हैं।
भारद्वाज ने हमलावर के फेसबुक प्रोफाइल का भी उल्लेख किया और बताया कि वह बीजेपी का सदस्य था और प्रमुख बीजेपी नेताओं को फॉलो कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के गुंडों ने पहले भी केजरीवाल पर हमले किए हैं, जैसे कि विकासपुरी में जानलेवा हमला और बुराड़ी में हमला।
दिल्ली पुलिस क्या कर रही- AAP
भारद्वाज ने सवाल किया कि दिल्ली पुलिस क्या कर रही है, जब आम आदमी पार्टी के नेता की जान को खतरा है और बीजेपी के गुंडे खुलेआम हमले कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया। इस घटना से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari