REET 2025 : इस बार परीक्षा में होगा ये बदलाव, रीट 2025 का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ जारी
REET 2025 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है। 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी रीट नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि राजस्थान रीट के लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर को और आवेदन 1 दिसंबर से शुरु होंगे। लेकिन तय समय पर नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया था। नोटिफिकेशन इस माह जारी होने की पूरी उम्मीद है। नोटिफिकेशन जारी होने के सात दिनों बाद आवेदन या फिर 10 दिनों बाद आवेदन शुरू होंगे। बोर्ड की और से अभी तक आवेदन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। रीट परीक्षा का आयोजन दो लेवल पर किया जाता है। रीट लेवल 1 एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर पद पर नियुक्ति के पात्र होते हैं और वहीं लेवल 2 एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थी अपर प्राइमरी टीचर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होते हैं। शिक्षा मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रीट पेपर 1 व रीट पेपर 2 परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-हंगामे के बाद पुलिस ने मौलाना समेत 2 को किया गिरफ्तार, मदरसे में गई किशोरी के साथ रेप की कोशिश
रीट में बदलाव
इस बार रीट के पेपर में 5वां ऑप्शन आएगा, जिसका मतलब है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उसे 5वां ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग पहले ही 5वां विकल्प वाला नियम अपनी भर्ती परीक्षाओं में लागू कर चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि इस बार रीट परीक्षा का आयोजन पूरे प्रदेश में एक ही दिन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आवंटन में भी उम्मीदवार को उनका गृह जिला या नजदीकी जिलों में ही केंद्र मिलेंगे।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan