गोंडा
Gonda News: मनोज पाठक गए मनकापुर, संतोष मिश्रा बने नगर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक
गोंडा: यायातात माह खत्म होते ही पुलिस महकमे बदलाव का दौर शुरू हो गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने रविवार की देर रात जिले की नगर कोतवाली मनकापुर कोतवाली में तैनात SHO की तैनाती में फेरबदल किया है। नगर कोतवाल रहे मनोज पाठक को इसी पद पर मनकापुर कोतवाली भेजा गया है जबकि मनकापुर के प्रभारी निरीक्षक रहे संतोष मिश्रा को नगर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गयी है। नगर कोतवाल रहे मनोज पाठक शहर कोतवाल की भूमिका में फिट नहीं बैठ रहे थे। उनके कार्यकाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर में बवाल हुआ था। इसमें एसपी को खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर मोर्चा संभालना पड़ा था। कड़ी मशक्कत के बाद इस बवाल को नियंत्रित किया जा सका था।