उत्तर प्रदेश
CM योगी ने जताया आभार, मोदी सरकार का UP को बड़ा तोहफा: महाकुंभ के लिए जारी किए 1050 करोड़
प्रयागराज. मोदी सरकार ने महाकुंभ के लिए 1050 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी की है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है. दरअसल, केंद्र ने महाकुंभ को लेकर पहले ही 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि मंजूर की थी. मंगलवार को पहली किश्त के तौर पर 1050 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. रकम जारी करने पर सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड X पर लिखा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025′ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है’.