डिप्टी जेलर सस्पेंड, अधीक्षक भी फंसे, संभल के आरोपियों से सपा नेताओं को मिलाने पर जेलर
संभल हिंसा के आरोपियों से सपा नेताओं की जेल में बिना पर्ची हुई मुलाकात में शासन ने सख्त ऐक्शन लिया है। इस मामले में मुरादाबाद जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही जेल अधीक्षक पीपी सिंह के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई के लिए शासन से संस्तुति की गई है। समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा मामले के आरोपियों से सोमवार को मुरादाबाद जिला जेल में मुलाकात की थी। आरोप है कि जेलर और डिप्टी जेलर ने कुछ सपा नेताओं को सारे नियमों को दरकिनार करते हुए आरोपितों से मुलाकात करा दी थी।
इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस पर जांच बैठा दी गई थी। जांच में जेलर विक्रम सिंह यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह दोषी पाये गए। इसके बाद ही डीजी जेल ने दोनों के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच में जेल के कुछ और कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है। इस बारे में तथ्य जुटाये जा रहे हैं। जांच अधिकारी ने वीडियो फुटेज भी कब्जे में ले रखी है। इस मामले में और लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निलम्बित जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।
मुलाकात के बाद सपा नेताओं ने लगाया था आरोप
जेल में संभल हिंसा के आरोपियों से मुलाकात बाद बाहर आए सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा था कि इन लोगों को सपा कानूनी मदद देगी। उन्होंने कहा कि झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बेगुनाह लोगों को जेल भेजा है। उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया। पुलिस ने बेगुनाहों पर अंग्रेजी हुकूमत से भी अधिक जुल्म किया। घायलों के पूरे शरीर पर पुलिस की चोटों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। घायलों का दर्द सुनते हुए उनका दिल भर आया। उनके मुताबिक जेल में बंद लोगों ने प्रतिनिधि मंडल के सामने अपना दर्द बयां किया। पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के निशान भी शरीर पर दिखाए। उधर, सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी सोमवार के घटनाक्रम को पार्टी की तरफ से एक्स पर ट्वीट करके गिरफ्तार लोगों को निर्दोष बताया था।
इन्होंने की थी मुलाकात
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान खान, नौगांव सादात विधायक चौधरी समरपाल सिंह, जिला महासचिव मुदस्सिर खान, पूर्व जिला अध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, प्रदेश सचिव गुलजार अहमद रहे।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan