Gonda News: मिशन प्रबंधक समेत 17 के खिलाफ एफआईआर, समूह संचालन में 49 लाख रुपए का घोटाला
गोंडा: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गांवों में स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम को जिले में तगड़ा झटका लगा है। रुपईडीह ब्लाक में कार्यरत दो स्वंय सहायता समूहों ने ब्लाक मिशन मैनेजर से मिलीभगत कर 49 लाख रुपये का घोटाला कर डाला। शिकायत मिलने पर जब सीडीओ ने मामले की जांच कराई तो इस पूरे घोटाले का खुलासा हुआ। सीडीओ के निर्देश पर रुपईडीह के खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक के मिशन मैनेजर समेत 17 लोगों के खिलाफ खरगूपुर थाने में गबन की एफआईआर दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार से कर दी ये मांग, बांग्लादेश के बिगड़ते हालात पर मायावती ने जताई चिंता
महिलाओं को स्वरोजगार योजना से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। गांवों मे स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन इस मुहिम को झटका देते हुए ब्लाक मिशन मैनेजर ने दो स्वंय सहायता समूहों के साथ मिलीभगत कर 49 लाख रुपये का बंदरबांट कर लिया। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के मुताबिक रुपईडीह ब्लाक में संचालित स्वयं सहायता समूह प्रगति महिला ग्राम संगठन, बल्हीजोत व उजाला केजीएन प्रेरणा ग्राम संगठन लोनवा दरगाह में वित्तीय अनियमितता की शिकायत मिली थी। इस पर उन्होने ग्राम पंचायत बल्हीजोत एंव उजाला केजीएन प्रेरणा, ग्राम संगठन लोनावा दरगाह में लीड बैंक अफसर, जिला विद्यालय निरीक्ष व सहायक विकास अधिकारी आईएसबी झंझरी एवं बेलसर की संयुक्त कमेटी का गठन कर मामले की जांच का आदेश दिया था।
समिति की जांच में पता चला कि प्रगति महिला ग्राम संगठन बल्हीजोत संगठन की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय, सचिव कुमुद व कोषाध्यक्ष ने मिलकर 70006, पद्मजा ट्रेंड्स के प्रोपराइटर विकास पाण्डेय व अन्य सामुदायिक निवेद विधि को 18.10 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। वहीं ग्राम संगठन लोनावा दरगांह की अध्यक्ष तब्बुसन, सचिव शहर बानो व कोषाध्यक्ष रफीकुन निशा ने 30.25 लाख रुपये की धनराशि को समूह से बाहरी सदस्य लाल मोहम्मद को 2.20 लाख, वरदान पांडेय को 1.10 लाख, अमरजीत को 1.10 लाख , अकबर रजा को 1.10 लाख , सिंह इंटरप्राइजेज को 24786, अम्बर रजा को 55000, मो आज़म को 1.10 लाख , कुलदीप ट्रेडर्स को 3.30 लाख, अमित ट्रेडर्स को 3.30 लाख व महाकालेश्वर नामक फॉर्म को 1.98 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। यह सभी भुगतान नियमों को ताक पर रखकर किए गए।
इसे भी पढ़ें-Lucknow: हालत गंभीर, 600 रुपए के लिए होटल मैनेजर के मंगेतर को मारी चाकू
मिशन ब्लाक मैनेजर कुलदीप तिवारी की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी। जांच के दौरान घोटाले की पुष्टि होने पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने बीडीओ को संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। सीडीओ को निर्देश पर मंगलवार को खंड विकास अधिकारी अभय कुमार सिंह ने मिशन ब्लाक मैनेजर कुलदीप तिवारी, प्रगति महिला ग्राम संगठन बल्हीजोत संगठन की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय, सचिव कुमुद व कोषाध्यक्ष तथा ग्राम संगठन लोनावा दरगांह की अध्यक्ष तब्बुसन, सचिव शहर बानो व कोषाध्यक्ष रफीकुन निशा समेत 17 लोगों के खिलाफ खरगूपुर थाने में एफआऊआर दर्ज करायी है। प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि बीडीओ के तहरीर पर इन सभी के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar