गोंडा: ट्रैफिक नियंत्रण पर रहेगा फोकस, जाम से मिलेगी निजात: डीआईजी अमित पाठक
गोंडा: देवी पाटन मंडल के नवागत डीआईजी अमित पाठक ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद बृहस्पतिवार को उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात की और अपनी प्राथमिकताएं बताईं। डीआईजी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता होगी। फरियादियों को थाने स्तर से ही न्याय मिल सके और उन्हें अनावश्यक मुख्यालय न आना पड़े इस पर पूरा जोर रहेगा। इसके अतिरिक्त शहरवासियों को जाम के झाम से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उनका पूरा फोकस ट्रैफिक नियंत्रण पर रहेगा। इसके लिए उन्होंने एसपी से ट्रैफिक जाम वाले प्वाइंट्स की जानकारी भी मांगी है। शहर में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है।
इसे भी पढ़ें-कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी, BMO की मनमानी से तंग आकर डॉक्टरों ने खोला मोर्चा
शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रतिदिन जाम की समस्या होती है। मनकापुर बाईपास से बड़गांव होते हुए मिश्रौलिया फ्लाईओवर तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है। यही स्थिति बड़गांव चौराहे से जिला अस्पताल, दुखहरननाथ मंदिर व गुरुनानक चौक की भी रहती है। गुरुनानक चौक तो रोडवेज बसों का स्टैंड बन गया है। बस चालक डिपो से निकलकर चौराहे पर रुक जाते हैं और सवारियों का इंतजार करने लगते हैं जिससे यहां लंबा जाम लगता है। दोपहिया वाहन चालकों को भी निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यही स्थित गुरु नानक चौराहे से महिला अस्पताल जाने वाली सड़क पर भी रहती है। गुरुनानक चौराहे से भरत मिलाप चौराहे तक जाम का झाम रहता है।
कार्यभार ग्रहण के पहले ही दिन डीआईजी इस समस्या से रूबरू हो चुके हैं। डीआईजी ने कहा कि शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। ट्रैफिक नियंत्रण पर भी उनका फोकस रहेगा। इसके अलावा फरियादियों को थाने स्तर से ही त्वरित न्याय दिलाने पर पूरा जोर रहेगा ताकि उन्हें मुख्यालय स्थित अफसरों के चक्कर न लगाना पड़े। नेपाल सीमा से सटे इलाकों की सुरक्षा और कड़ी की जायेगी।
इसे भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल: रंगे हाथों पकडा गया BJP का षड्यंत्र, बहुत जल्द बड़ा करूंगा खुलासा
ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के लेक्चरर रह चुके हैं आईपीएस अमित पाठक
तीन दिन पहले शासन ने देवीपाटन मंडल के डीआईजी रहे अमरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला कर दिया था। उनके स्थान पर अमित पाठक को मंडल का नया डीआईजी बनाया गया है। मूल रूप से उन्नाव जिले के रहने वाले अमित पाठक वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में होती है। बतौर एसपी व प्रदेश के 8 जिलों में तैनात रह चुके हैं। वह एसटीएफ के एसएसपी भी रहे हैं। अब उन्हें देवीपाटन मंडल का डीआईजी बनाया गया है। केमेस्ट्री से एमएससी करने वाले अमित पाठक कानपुर विश्वविद्यालय में ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के लेक्चरर रह चुके हैं।
बैट्री चोरी का मुकदमा न लिखने पर देहात कोतवाल को चेतावनी
नवागत डीआईजी अमित पाठक ने बृहस्पतिवार को फरियादियों की शिकायतें भी सुनी और संबंधित पुलिस अधिकारियों को उनके निराकरण का निर्देश दिया। एक महिला की शिकायत पर उन्होंने देहात कोतवाल को चेतावनी भी थी। दरअसल महिला ने डीआईजी को बताया कि 20 दिन पहले उसके ई रिक्शा की बैट्री चोरी हो गयी थी। वह एफआईआर दर्ज कराने के लिए देहात कोतवाली गयी लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी। वह लगातार चक्कर काट रही है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
इस पर डीआईजी ने कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक को तत्काल पीड़ित महिला की एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। डीआईजी ने कहा कि सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष थाने पर आने वाले पीड़ितों की सुनवाई कर उनकी समस्या का निराकरण करें। अगर कोई फरियादी सुनवाई न होने की शिकायत लेकर आता है तो संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar