गोंडा: खिले चेहरे, 124 दिव्यांग बच्चों को सीडीओ ने बांटे सहायक उपकरण
गोंडा: समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा योजना अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हलधरमऊ में कार्यक्रम का आयोजन कर 124 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन व बीएसए अतुल तिवारी ने चयनित बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया। उपकरण पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राजेश सिंह ने बताया कि बीते 20 सितंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कैंप का आयोजन कर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया था और उन्हें उनके जरूरत के अनुसार सहायक उपकरण देने की संस्तुति की गई थी। शुक्रवार को सहायक उपकरण के वितरण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया।
इसे भी पढ़ें-Barabanki News : DCM चालक ने वन दरोगा को कुचलने का किया प्रयास वाहन चेकिंग के दौरान
कार्यक्रम में आठ बच्चों को ट्राई साइकिल 17 बच्चों को व्हीलचेयर नौ बच्चों को सीपी चेयर, आठ को बैसाखी, पांच बच्चों को ब्रेल किट, आठ बच्चों को सुगम्य केन, दो बच्चों को रोलेटर, 38 बच्चों को श्रवण यंत्र व नौ बच्चों को कैलिपर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी, आरपी रखाराम गुप्ता, हृदयेश कुमार, आर्य स्पेशल एजुकेटर रवि प्रताप सिंह, संजय पांडेय, सुनीत कुमार मिश्रा, विनय कुमार सिंह, सविता, अमंजय, अंकित शुक्ला, विजय कुमार, अनिमेश, पुलकित, एलिम्को के ऑडियोलॉजिस्ट अशोक प्रताप, पी एंड ओ अवनीश कुमार व हंजला इरशाद ने प्रतिभाग किया।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar