गोंडा: कही यह बड़ी बात, बीएसए ने 103 दिव्यांग बच्चों को बांटे सहायक उपकरण
गोंडा: समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा योजना से तहत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए शनिवार को वजीरगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी ने 103 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किया। कैंप में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है। बीएसए से सहायक उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक उपकरण देते हुए बीएसए ने कहा कि इन उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों की जीवन की बाधाओं को निश्चित रूप से कम किया जा सकेगा और यह बच्चे विद्यालयों में सामान्य बच्चों के साथ मिलकर अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-गोंडा: जांच में जुटी पुलिस, प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने निर्माणाधीन फैक्ट्री में फंदा लगाकर दी जान
उन्होने भरोसा दिलाया कि इन दिव्यांग बच्चों के शिक्षा व्यवस्था में जितना भी सहयोग की जा सकता है विभाग उसके लिए सदैव तत्पर है और सदैव उनका सहयोग करता रहेगा जिससे समाज में उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित हो सके। समेकित शिक्षा जिला समन्वयक राजेश सिंह ने बताया कि इस शिविर में 13 बच्चों को ट्राईसाइकिल, 10 को व्हीलचेयर, 5 को सीपी चेयर, 20 को बैसाखी, एक बच्चे को ब्रेल किट, एक को सुगम्य केन, 6 बच्चों को रोलेटर, 20 को श्रवण यंत्र, 20 को टीएलएम किट तथा 7 बच्चों को कैलीपर वितरित किए गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी वज़ीरगंज हर्षित पाण्डेय, अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह, अवनीश पाण्डेय, मनोज शर्मा, बी इन सिंह, आनंद सिंह सहित स्पेशल एजुकेटर रवि प्रताप, संजय, सुनीत, ओएन सिंह, विजय पाल, संदीप, अरविन्द, सीमा, विनय आदि लोग उपस्थित रहे।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar