Badaun News: आज मुस्लिम पक्ष करेगा बहस पूरी, बदायूं मस्जिद विवाद- अदालत ने टाली थी सुनवाई
Badaun News: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के मस्जिद विवाद मामले में आज (10 दिसंबर) कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। यह मामला शहर की एक मस्जिद के पुराने स्थान को लेकर है, जहां मंदिर निर्माण का सवाल उठ रहा है। अदालत ने मुस्लिम पक्ष को 10 दिसंबर तक अपनी दलीलें पूरी करने का समय दिया था, और अब इस मामले पर सुनवाई की जाएगी।
क्या है विवाद?
यह विवाद साल 2022 से चल रहा है। हिंदू नेता मुकेश पटेल ने बदायूं की जामा मस्जिद के स्थान पर पहले नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दायर की थी। उनका आरोप है कि मस्जिद के निर्माण के दौरान नीलकंठ महादेव मंदिर का शिवलिंग हटा दिया गया था। हिंदू पक्ष ने अदालत से इस मामले में सर्वे कराने की मांग की थी, लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सर्वे का आदेश देकर माहौल को खराब किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-एडवोकेट कमिश्नर पड़े बीमार, संभल मस्जिद विवाद मामले में सर्वे रिपोर्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार
कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को 10 दिसंबर तक अपनी पूरी दलीलें और प्रमाण पेश करने का आदेश दिया था। इसके बाद इस मामले की सुनवाई होगी और उम्मीद जताई जा रही है कि अदालत जल्द ही इस विवाद पर अपना फैसला सुनाएगी।
कब से चल रहा है विवाद?
बताया जा रहा है कि यह विवाद 2022 में शुरू हुआ था, जब हिंदू पक्ष ने याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया कि जामा मस्जिद के निर्माण से पहले इस स्थान पर नीलकंठ महादेव मंदिर था, जिसमें शिवलिंग भी था। इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार किया और सुनवाई शुरू हुई। अब दो साल बाद यह मामला अदालत में विचाराधीन है और आज फिर इस पर सुनवाई होगी। इस मामले का फैसला आने के बाद यह तय होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari