डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए निर्देश, यूपी में अपराधियों का भागना मुश्किल, हर जिले में लागू होगी ‘नाकाबंदी योजना’

लखनऊ: यूपी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त करने के लिए हर जिले में ‘नाकाबंदी योजना’ लागू की जाएगी। अपराध होते ही जिले की सीमा को सील कर दिया जाएगा जिससे बदमाशों की धर पकड़ में आसानी होगी। इस संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए है। नाकाबंदी योजना के तहत जिले के सभी हॉटस्पॉट पर पुलिसकर्मी हथियारों और आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे। समय-समय पर मॉक ड्रिल भी की जाएगी और इसमें जिले के फोर्स के अलावा 112 के पुलिसकर्मी के साथ-साथ बीट प्रभारी को भी तैनात किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: जानें पूरा मामला, लापरवाही पड़ सकती है भारी ! आयकर विभाग ने 12 हजार लोगों को भेजा नोटिस
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि नाकाबंदी योजना पूरी तरह से कारगार साबित हो इसके लिए हर जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों के नए मार्गों को चिन्हित किया जाएगा। नए और पुराने रास्तों पर नियमित चेकिंग की जाएगी। साथ ही पुलिस बैरियर, सीसीटीवी कैमरा और नाइट विजन की भी व्यवस्था की जाएगी।
NEWS SOURCE Credit : lalluram