पारी में जड़े 29 चौके-छक्के, 18 साल की लड़की ने वनडे मैच में ठोकी डबल सेंचुरी, बनाया नया रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेल रही है, लेकिन उस टीम के लिए बेंच स्ट्रेंथ भारत में तैयार की जा रही है। भारत में इस समय सीनियर वुमेंस वनडे ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट में 18 साल की नीलम भारद्वाज ने इतिहास रच दिया है। वे भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए यानी वनडे मैच में दोहरा शतक ठोका है। उन्होंने उत्तराखंड की टीम के लिए तूफानी डबल सेंचुरी जड़ी।
नीलम भारद्वाज ने अपने दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए 27 चौके और 2 छक्कों का इस्तेमाल किया। इस तरह उन्होंने अपनी पारी में 100 से ज्यादा रन बाउंड्री के जरिए जोड़े। नीलम की इसी पारी के दम पर उत्तराखंड की टीम ने 371/1 का स्कोर खड़ा किया, लेकिन नागालैंड की टीम इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 112 रन ही बना सकी। इस तरह 259 रनों की विशाल जीत उत्तराखंड की टीम को मिली। प्लेयर ऑफ द मैच नीलम भारद्वाज रहीं।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा का रहने वाला था मृतक युवक, कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार
नीलम भारद्वाज ने अपनी इस तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और वह देश की उन चुनिंदा महिला क्रिकेटरों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है। नीलम भारद्वाज की यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के संदर्भ में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में श्वेता सेहरावत लिस्ट ए मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं। उन्होंने दिल्ली के लिए 150 गेंदों में 242 रन बनाए।
हालांकि, इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में अभी तक कोई भी भारतीय महिला क्रिकेटर दोहरा शतक नहीं जड़ पाई है। टेस्ट क्रिकेट में मिताली राज ने जरूर भारत के लिए दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक 214 रनों की पारी खेली थी। स्मृति मंधाना अंडर 19 क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ चुकी हैं। उन्होंने 2013-14 में गुजरात अंडर-19 के खिलाफ महाराष्ट्र अंडर-19 के लिए नाबाद 224 रनों की पारी खेली थी।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan