गोंडा

गोंडा: खाते से उड़ाए 94 हजार से अधिक रुपए, बैंक कर्मचारी बनकर मांगी डिटेल

गोंडा: तरबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यापारी के बैंक खाते से साइबर जालसाज ने 94 हजार से अधिक रुपये उड़ा लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर व्यापारी को रुपये निकालने की जानकारी हुई। पीड़ित व्यापारी ने साइबर सेल सहित तरबगंज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें-पारी में जड़े 29 चौके-छक्के, 18 साल की लड़की ने वनडे मैच में ठोकी डबल सेंचुरी, बनाया नया रिकॉर्ड

तरबगंज बाजार निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि वह तरबगंज में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान करता है। रविवार को दोपहर में उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि तुम्हारा एटीएम और चेकबुक आया है। उसे बैंक से प्राप्त कर लो। व्यापारी ने बैंक आने में असमर्थता जाहिर की और कहा कि वह दो दिन बाद बैंक आएगा। इस पर फोनकर्ता ने एटीएम और चेक बुक घर भेजने की बात कहते हुए व्यापारी से जन्मतिथि पूछी और बैंक में दी हुई निजी जानकारी भी कन्फर्म करवाई। थोड़ी देर बाद व्यापारी के बैंक खाते से 84 हजार और 10850 रुपये निकल लिए गए। मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने साइबर सेल सहित तरबगंज थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।थानाध्यक्ष विवेक त्रिवेदी ने बताया कि व्यापारी के साथ ठगी की तहरीर प्राप्त हुई है। मामला साइबर क्राइम से सम्बंधित है। साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कर खाते पर रोक लगा दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button