वाराणसी में आया हार्ट अटैक, आजमगढ़ में आज अंत्येष्टि, सपा प्रवक्ता अभिषेक राय का निधन
समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता डॉक्टर अभिषेक राय का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। आजमगढ़ के लालगंज के निवासी अभिषेक को वाराणसी स्थित आवास पर सीने में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों को दिखाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। अभिषेक के निधन की खबर मिलते ही पूरी समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अभिषेक के निधन पर गहरा शोक जताया। अखिलेश ने कहा कि डॉ अभिषेक राय जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई।
इसे भी पढ़ें-Ghazipur: पुलिस से भी की धक्का-मुक्की, अधेड़ ने की नाबालिग से दरिंदगी, गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा
आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र के निवासी 50 वर्षीय अभिषेक राय पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में कार्य करते हुए लगातार पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। कुछ दिन पहले ही लालगंज में उनके नए बने हॉस्पिटल का शुभारंभ करने खुद अखिलेश यादव पहुंचे थे। यह पार्टी में उनकी पकड़ का भी सबूत था। इसके साथ ही क्षेत्र में भी वह अपने कार्यों के लिए काफी प्रतिष्ठित थे।
मंगलवार को अचानक वाराणसी स्थित अपने आवास में उनके निधन की सूचना के बाद उनके जानने वाले, परिचितों व अन्य सभी लोगों मे शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले आने की तैयारी हो रही है। कहा जा रहा है कि आजमगढ़ के लालगंज स्थित गांव में ही अंत्येष्टि होगी।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan