17 दिसंबर को पेश होगा दूसरा अनुपूरक बजट, 16 दिसंबर से यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
लखनऊ: 16 दिसम्बर से शुरू हो रही विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में 17 दिसम्बर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 15 हज़ार करोड़ होने की संभावना है। सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमो को सदन पटल पर रखा जाएगा। साथ ही विधाई कार्य भी निपटाए जाएंगे। 17 दिसम्बर को पेश हुए अनुपूरक बजट पर 18 दिसम्बर को व्यापक चर्चा की जाएगी। जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा का रहने वाला था मृतक युवक, कनाडा में भारतीय छात्र की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार
वहीं 19 और 20 दिसम्बर को विधाई कार्य किये जायेंगे। अनुपूरक बजट का मुख्य हिस्सा महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग नगर विकास विभाग सहित महाकुंभ से जुड़े अन्य विभागों को आवंटित किया जा सकता है। इसके अलावा एमएसएमई और इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट को भी बजट में से कुछ अंश आवंटित किया जाएगा। आपको बता दें कि अभी विभागों के पास पूर्व में आवंटित बजट भी बचा हुआ है। जबकि भारत सरकार से भी अनुदान वित्त आयोग सहित अन्य मदो से धन आ रहा है। जिसके तहत केंद्र से लगभग ढाई करोड़ रुपये मार्च तक मिलना है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram