उत्तर प्रदेश

मायावती ने सरकार को चेताया, सख्त कार्रवाई करें नहीं तो हालात काफी बिगड़ सकते हैं

महाराष्ट्र के परभणी शहर में हुई घटना पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार को चेताया है कि सख्त कार्रवाई करें नहीं तो हालात काफी बिगड़ सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ऐक्स पर पोस्ट कर कहा कि महाराष्ट्र राज्य के परभणी में स्थित भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा एवं संविधान का किया गया अपमान अति-निन्दनीय व शर्मनाक है। इस घटना से पार्टी काफी दुःखी व चिन्तित भी है। उन्होंने आगे लिखा कि वहां की राज्य सरकार, ऐसे जातिवादी व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरन्त सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, वरना वहाँ हालात् काफी बिगड़ सकते हैं। सभी से शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील।

इसे भी पढ़ें-बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग, राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश

आपको बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र के परभणी में संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस के बाद लोग आक्रोशित हो गए। इसके बाद शहर में जमकर उपद्रव हुआ। विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की घटना सामने आई। जिला कलेक्टर कार्यालय में भी विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र लोगों ने तोड़फोड़ की। घटना के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती पुलिस ने बड़ी तादाद में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button