गोंडा

गोंडा: जमीन की तलाश शुरू, जिले में जल्द बनेगा नया बस स्टेशन

गोंडा: जिले को जल्द ही नए बस स्टेशन की सौगात मिलने जा रही है। 10 एकड़ में रोडवेज का नया बस स्टेशन बनाया जायेगा। इसके लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है। शुक्रवार को दो स्थानों पर जमीन देखी भी गई है। जल्द ही नए स्थान पर बस स्टेशन बनाया जाएगा। इससे बसों के ठहराव व जाम की समस्या से निजात मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के देवीपाटन क्षेत्र के नोडल प्रभारी प्रधान प्रबंधक अमरनाथ सहाय ने शुक्रवार को रोडवेज बस स्टेशन का मुआयना करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने एआरएम से जमीन की तलाश कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है‌।

नोडल प्रभारी प्रधान प्रबंधक शुक्रवार को रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि पुराना बस स्टेशन घनी आबादी के बीच स्थित है। यहां बसों के ठहराव में समस्या होती है। ऐसी स्थिति में रोडवेज बस स्टेशन को आबादी क्षेत्र से बाहर बनाए जाने की आवश्यकता है। नए बस स्टेशन के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। 10 एकड़ में नए बस स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा। एआरएम कपिलदेव ने दो स्थानों पर जमीन भी देखी है। उसका प्रस्ताव मांगा गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही नया बस स्टेशन बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-लगे ये आरोप, संभल सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को जिला प्रशासन की नोटिस

कार्यशाला का किया निरीक्षण, आय व्यय का ब्योरा भी जांचा
प्रभारी प्रधान प्रबंधक ने रोडवेज की आय और व्यव का ब्यौरा देखा। कार्यालय में अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। रोडवेज परिसर में ही स्थित कार्यशाला का भी निरीक्षण किया। कार्यशाला प्रभारी रामनिवास गुप्ता से सवाल किया कि बसों में लगने वाले स्टेयरिंग रॉड, टायर, गियर बॉक्स समेत अन्य पार्ट्स समय से मिलते हैं या नहीं तो उन्होंने जवाब दिया, इंडेंट भेजने पर 15 दिनों में मिल जाता है। बसों की मरम्मत के बारे में मैकेनिक से भी जानकारी ली। एआरएम को कार्यालय में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। रोडवेज की बस स्टेशन की व्यवस्था पर उन्होंने संतुष्टि जताई। इसके बाद आरएम ऑफिस का भी निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। इस दौरान एआरएम कपिलदेव, एआरएम फाइनेंस जेपी सिंह, आरके द्विवेदी, दिलीप कुमार, ज्योति, इमराज सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

कुंभ जाने को 200 बसें तैयार, रोडवेज को मिलेंगी 15 नई बसें
प्रयागराज में लगने वाले कुंभ के लिए देवीपाटन क्षेत्र से 200 बसें तैयार कर ली गई हैं। जिन्हें मेलार्थियों की सुविधा के लिए लगाया गया है। गोंडा से प्रयागराज की दूरी तय करने के लिए बसों को वर्कशाप में टेस्ट किया गया है। बसों में अग्निशमन यंत्र लगाने समेत सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। गोंडा रोडवेज को दो नई बसें मिली हैं। इसके अलावा और नई 15 बसें जल्द ही आने वाली हैं। जिसे यात्रियों की सेवा में लगाया जाएगा।

NEWS SOURCE Credit : amritvichar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button