स्पोर्ट

मुख्यमंत्री साय ने मीडिया क्रिकेट लीग का किया शुभारंभ: संपादक इलेवन को 44 रन से हराया, BJP ने जीता उद्घाटन मैच

रायपुर: भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के संयोजन और रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मीडिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के हाथों हुआ। रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर विशेष रूप से इस अवसर पर मौजूद रहे। द्रोणाचार्य बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड (न्यू राजेंद्र नगर) में आयोजित इस क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन मैच संपादक-11 और भाजपा नेताओं की टीम के बीच हुआ, जिसे भाजपा ने 44 रन से जीत लिया। भाजपा टीम की कप्तानी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी कर रहे थे।

कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि मीडिया और भाजपा आमने-सामने हो। खेल के मैदान में यह देखना बहुत दिलचस्प है। मीडिया के साथी अक्सर अपने कार्यों में काफी व्यस्त रहते हैं, ऐसे में मीडिया क्रिकेट लीग का यह आयोजन निश्चित ही सराहनीय है। मैं आयोजन के संयोजक अमित चिमनानी और रायपुर प्रेस क्लब सहित आयोजन समिति के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यह दो दिन का आयोजन हम सभी को जीवन में फिर से खेल के रोमांच को महसूस करने का अवसर देगा, साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करेगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, “मीडिया और भाजपा आमने-सामने तो हैं, जीते कोई और हारे कोई, लेकिन मीडिया छापेगा तो अपने हिसाब से।” हास्य-व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा, “मीडिया के साथी यह भी याद रखें कि सरकार भाजपा की है।” उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा, “खेल हमें तनावमुक्त करता है। आज भाग-दौड़ भरे जीवन में खेल के लिए समय नहीं रह गया और मोबाइल ने तो स्थिति और भी खराब कर दी है। निश्चित ही यह आयोजन हमारे मन और मस्तिष्क में नई ऊर्जा का संचार करेगा।”

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी और मीडिया क्रिकेट लीग के संयोजक अमित चिमनानी ने बताया कि लीग मैच शाम 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक खेले जाएंगे। बॉक्स क्रिकेट के तौर पर आयोजित इस लीग मैच में रायपुर के मीडिया जगत की 16 टीमों के 160 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस क्रिकेट लीग के आयोजन में प्रमुख सहयोगी के रूप में अष्टविनायक रियलिटी के संतोष लोहाना और महेश मिरधानी के अतिरिक्त अनेक सहयोगी संस्थाओं जैसे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बढ़ते कदम, ग्रीन आर्मी, भारतीय सिंधु सभा, पू. छ.ग. सिंधी पंचायत युवा विंग, पू. सिंधी पंचायत महावीर नगर, पू. कंधकोट पंचायत का सहयोग मिल रहा है। मैच के समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और उपमुख्यमंत्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। इस क्रिकेट स्पर्धा में विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

आज के उद्घाटन में विशेष रूप से विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, शिव दुबे, यशवंत धोते, विश्वेश ठाकरे, यशवंत गोहिल, उचित शर्मा, अंकुश शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, भाजपा नेता संदीप शर्मा, दीपक मस्के, किशोर महानंद, देवलाल ठाकुर, राजीव चक्रवर्ती, सुनील चौधरी, निशिकांत पांडे, रविंद्र सिंह ठाकुर और बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button