गोंडा: कहा- कड़ी मेहनत से मिलेगी सफलता, बृजभूषण शरण सिंह ने 2800 मेधावी छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

गोंडा: गोंडा के नवाबगंज के नंदिनी नगर महाविद्यालय में शनिवार को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस 14 वें प्रतिभा सम्मान समारोह में गोंडा व बलरामपुर जिले के पांच ब्लाकों के 2800 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद ने मेधावियों को सफलता का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी। मेहनत की बदौलत किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता है।
नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्टेडियम में शनिवार को आयोजित इस सम्मान समारोह में मनकापुर, इटियाथोक, बभनजोत, रेहरा,तथा छपिया ब्लाक के 58 विद्यालयों के 2800 हाईस्कूल तथा इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद के हाथों सम्मान पाकर सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इसे भी पढ़ें-‘तेनाली रामा’ फिर से शुरू होने वाला है
इस मौके पर मौजूद मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी खुश नजर आए। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि छात्रों को कड़ी मेहनत से यह मुकाम मिलता है। मेधावियों को सम्मानित कर उनका करना ही उनका उद्देश्य है। यह सभी छात्र देश के भविष्य हैं। पूर्व सांसद ने सभी छात्रों से कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों का सामना करने की सलाह दी।
इस मौके पर अयोध्या के महंत राजकुमार दास,हेमंत दास, महंथ कृपालु जी महाराज महंथ गिरीश दास, अतुलित दास, भूपेंद्र सिंह, दाऊजी, छपिया ब्लाक प्रमुख नीलू पासवान,, भोलानाथ मिश्रा,रूद्र मणि मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह,मक्के सिंह, मुरारी सिंह, हैप्पी सिंह,संग्राम सिंह नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रशासक राम कृपाल सिंह,प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ देवानंद तिवारी, डॉ एमके सिंह,नवीन सिंह,डॉ सुनील तिवारी, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ सत्रुघ्न सिंह समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar